ayushman bharat yojana । आयुष्यमान भारत योजना

आयुष्यमान भारत योजना । ayushman bharat yojana

राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के तहत उल्लिखित यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज को प्राप्त करने के लिए, आयुष्यमान भारत योजना (ayushman bharat yojana) को शुरू किया गया है । यह योजना स्वास्थ सेवा वितरण के खंडित और क्षेत्रीय दृष्टिकोण से हटकर एक केंद्रीकृत और व्यापक स्वस्थ्य वितरण सेवा की ओर प्रगति है ।

       इस योजना के दो प्रमुख घटक हैं-

  1. स्वस्थ्य और कल्याण केंद्र health and wellness centres(HWC’s)
  2. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)

      आयुष्यमान भारत योजना (ayushman bharat yojana) क्या है ?

      आयुष्यमान भारत योजना में माध्यमिक देखभाल के साथ तृतीयक देखभाल (super speciality included) हेतु प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए का बीमा प्रदान किया जाता है। इस योजना में लाभार्थी को केशलेस और पपेरलेस सेवा की सुविधा उपलब्ध होती है। स्वस्थ्य लाभ पैकेज में सर्जरी , चिकित्सा और देखभाल , उपचार, दवाओं की लागत तथा निदान शामिल है।

ayushman bharat yojan

आयुष्यमान भारत योजना की विशेषताएं

  • यह पूर्णतया सरकार द्वारा वित्त पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वस्थ्य बीमा योजना है ।
  • यह योजना में प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए मध्यमिक और त्रतीयक स्वस्थ्य उपचार हेतु प्रदान किए जाते हैं।
  • इस धनराशि पर उपचार सरकार द्वारा सूचीबद्ध सार्वजनिक या निजी अस्पतालों में ही किया जा सकता है ।
  • इस योजना के लगभग 10 करोड़ परिवार (50 कारोड़ लोग ) संभावित लाभार्थी हैं ।
  • इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार , स्वास्थ्य इलाज और दवाइयाँ मुफ्त दी जाती हैं ।
  • इसमें परिवार के आकार आयु लिंग पर कोई सीमा नहीं है ।
  • इसमें बिभिन्न गंभीर बीमारियों को पहले से ही सामिल किया गया है ।
  • यह एक पोर्टबल योजना है । इसका लाभ देश भर में कहीं भी किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल से लिया जा सकता है ।
  • PMJAY योजना में 1393 प्रक्रियाएं और पैकेज शामिल हैं – जिसमें दवाएँ, आपूर्ति , नैदानिक सेवाएँ , चिकित्सकों की फीस, कमरे का किराया , आप्रेसन थिएटर (OT) ICU इत्यादि सामिल हैं।

आयुष्यमान भारत योजना के लाभ

  • अभी तक सभी राज्यों में अलग अलग कई सरकारी स्वास्थ्य योजनाएँ चल रहीं थीं ।
  • यह चिकित्सा उपचार से उत्पन्न अत्यधिक खर्च को कम करने में मदद करती है , जो प्रतिवर्ष लगभग 6 कारोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से नीचे पाहुचा देता है ।
  • 5 लाख के बीमा का प्रयोग एक या अधिक सदस्यों या पूरे परिवार के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा सकता है ।
  • यह योजना लगभग 40% भारतीय जनसंख्या को कवर करती है ।
  • योजना के अंतर्गत आपके इलाज  खर्च आदि की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत (RTI) के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ।

7 thoughts on “ayushman bharat yojana । आयुष्यमान भारत योजना”

Leave a Comment